Brazil Plane Crash: 17000 फीट की ऊंचाई से कटी पतंग की तरह गिरा विमान, सभी यात्रियों की मौत, देखें वीडियो
Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक शहर के रिहायशी इलाके में शुक्रवार को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. विमान ने साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस के लिए उड़ान भरी थी. बयान के मुताबिक, विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सोशल मीडिया पर विमान दुर्घटना के कुछ विजुअल सामने आए हैं. इसमें हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि विमान अचानक हवा में चक्कर लगाने लगता है. इसके बाद यह पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जाता है और तेजी से जमीन की ओर गिरने लगता है. इससे उस इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है, जहां विमान गिरा है. इसके बाद के विजुअल में दिख रहा है कि विमान गिरता है और फिर तेजी से धुआं उठने लगता है. एक अन्य वीडियो में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. यात्रियों का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और कुछ लोगों के शव जलते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ विमान एटीआर 72-500 ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप विमान था. विमान महज एक मिनट में 17000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. बताया जाता है कि हादसे से करीब डेढ़ मिनट पहले विमान ने नियंत्रण खोना शुरू कर दिया था. स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:21 बजे यह 17 हजार फीट की ऊंचाई पर था. अगले दस सेकंड में यह 250 फीट नीचे आ गया. इसके बाद अगले आठ सेकंड में यह फिर 400 फीट ऊपर चला गया. आठ सेकंड बाद विमान फिर 2000 फीट नीचे आ गया. इसके बाद अगले एक मिनट में विमान 17000 फीट नीचे आ गया और क्रेश कर गया.
JUST IN: 62 people have perished after a passenger plane crashed headed to the São Paulo-Guarulhos International Airport in Brazil.
— Collin Rugg (@CollinRugg) August 9, 2024
58 passengers and four crew members were on board according to NBC News.
The ATR-72 plane was operated by Voepass Linhas Aéreas.
The plane… pic.twitter.com/Hyslf2vJkV
दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा ने इस पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए हैं. अग्निशमन विभाग, सैन्य पुलिस और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने विन्हेडो में दुर्घटनास्थल पर टीमें भेजीं. ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक बड़े क्षेत्र में आग लगने और आवासीय क्षेत्र के ऊपर विमान के मलबे से धुआं निकलने का दृश्य दिखाया.