5 हजार घूस लेते ACB के हत्थे चढ़ा बीपीओ, मापी पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए मांगी थी रिश्वत
Ranchi : पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड के बीपीओ को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बीपीओ की पहचान अनुज कुमार रवि के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बीपीओ मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण के लिए मापी पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए रिश्वत मांग रहा था.
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी से की. इसके बाद एसीबी ने बुधवार को आरोपी बीपीओ को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित को मनरेगा योजना के तहत 4.96 लाख रुपये की लागत से तालाब का निर्माण करवाना था. अनुज कुमार रवि ने मापी पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए 5% रिश्वत मांगी थी. पैसे नहीं देने पर वह मापी पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था. इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में किसानों की बल्ले-बल्ले : 2 लाख तक का कर्ज माफ करेगी चंपाई सरकार