आपसी रंजिश में खूनी खेल, जमशेदपुर के बागबेड़ा में फायरिंग…
Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह आपसी रंजिश में खूनी खेल को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि किसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोली चलाई गई है. इस हादसे में मोनू नाम के युवक को गोली लगी है. आनन-फानन में इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर बताया जा रहा कि मोनू सिंह घर का काम करवा रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली मोनू सिंह को लगी, जबकि दूसरी गोली एक महिला को लगी. वहीं, एक और व्यक्ति को भी गोली लगने की सूचना है.