LATEST NEWSPOLITICS

पश्चिम बंगाल : बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा

Spread the love

Kolkata : बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को गृह मंत्रालय ने X श्रेणी की सुरक्षा दी है. उन्हें यह सुरक्षा खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. गौरतलब है कि संदेशखाली उस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था जब स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बता दें कि संदेशखाली मामले के बाद बीजेपी ने रेखा पात्रा को बशीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. संदेशखाली इलाका बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.

जानें मामला

टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने का आरोप है. इसे लेकर संदेशखाली की महिलाओं ने एक महीने तक विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन लोगों को भी मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा

चुनाव के मद्देनजर रेखा पात्रा के अलावा 5 अन्य बीजेपी उम्मीदवारों को भी केंद्रीय बल सुरक्षा मुहैया कराएंगे. इनमें मथुरापुर से बीजेपी उम्मीदवार अशोक पुरकैत, रायगंज से कार्तिक पाल, झाड़ग्राम से प्राणनाथ टुडू, बहरामपुर से निर्मल साहा और जयनगर से अशोक कंडारी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *