BIHARLATEST NEWSVIRAL NEWS

फिर सुर्खियों में बिहार का शिक्षा विभाग, 16 स्कूली शिक्षकों की ‘Bed Performance’ के लिए वेतन कटौती की सजा

Spread the love

Patna : अक्सर सुर्खियों में रहने वाला बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर चर्चा में है, इस बार मामला थोड़ा अजीब है. दरअसल जमुई जिला शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश पत्र में एक अंग्रेजी शब्द की गलत स्पेलिंग के कारण शिक्षा विभाग की काफी आलोचना हो रही है और विभाग ऑनलाइन ट्रोल्स के निशाने पर है. जिस शब्द को लेकर बवाल हो रहा है, वह अंग्रेजी का शब्द Bed है, जबकि इसकी जगह BAD (बैड) परफॉर्मेंस लिखा होना चाहिए था.

दरअसल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे. अधिकारियों ने कई और शिक्षकों की भी पहचान की थी, जिनका प्रदर्शन असंतोषजनक था. निरीक्षण के बाद जमुई में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने एक पत्र जारी कर 16 शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का जिक्र किया था.

Bad की जगह हुआ Bed

निरीक्षण के बाद 16 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय ज्ञापांक संख्या 3755 को 22 मई 2024 को कार्यालय आदेश जारी किया. दस्तावेज में बताया गया कि शिक्षकों का वेतन उनके ‘बेड परफॉरमेंस’ के कारण काटा जा रहा है, जबकि लिखा जाना चाहिए था ‘बैड परफॉरमेंस’. इतना ही नहीं, इसी दस्तावेज में यह गलती 14 बार दोहराई गई.

सुधार पत्र जारी

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कोई भी बाइट देने से इनकार कर दिया और कार्यालय की ओर से 3758 नंबर वाला सुधार पत्र जारी किया गया. मामला प्रकाश में आते ही विभाग ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और सुधार पत्र जारी किया, जिसमें स्कूल के नाम की जगह शिक्षकों के नाम लिखे गए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाना आसान है कि बिहार के साथ-साथ जमुई के शिक्षा विभाग में कब सुधार होगा.

इसे भी पढ़ें: MOCK DRILL: रांची में गेल इंडिया का मॉक ड्रिल, गैस पाइप लाइन में लगी आग पर पाया काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *