राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक
Ranchi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में चल रहे मानहानि केस की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. यह केस राहुल गांधी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी को लेकर था. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी.
चाईबासा में गृह मंत्री अमित शाह पर दिया था विवादित बयान
यह केस 2018 के लोकसभा चुनाव के दौरान चाईबासा में एक सभा में राहुल गांधी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर की गई कथित विवादित टिप्पणी से जुड़ा है. जिसके बाद इससे व्यथित होकर याचिकाकर्ता नवीन झा ने रांची सिविल कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था. राहुल गांधी ने इस मामले में रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.