रांची में किड़नी रोगियों के लिए बड़ी राहत, सेवा सदन में अब 500 रुपये में करा सकेंगे डायलिसिस
Ranchi : रांची में किड़नी रोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. आमतौर पर किडनी के मरीजों को डायलिसिस के लिए 2000 से 4000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन डायलिसिस कराने वाले मरीजों को अब अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में अब मरीज मात्र 500 रुपये में डायलिसिस करा सकेंगे.
कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने नागरमल मोदी सेवा सदन का दौरा किया. उन्होंने कार्डियक विभाग में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत पोद्दार और डॉ विनय कुमार सिंह ने कार्डियक विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी. पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि सेवा सदन के अच्छे कामों के लिए धन की कभी कमी नहीं होती. कोल इंडिया के सहयोग से कार्डियक विभाग की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि 500 रुपये में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना मुख्य अतिथि प्रमोद अग्रवाल ने सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना की. मौके पर पूर्व सांसद महेश पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्ष रेखा जैन, अरुण खेमका, ललित केडिया, आलोक तुलस्यान, पवन कनोई, प्रेम मित्तल, राजकुमार गाड़ोदिया, गौतम मोदी व वरुण जालान मौजूद थे.