बड़ी खबर: देवघर के HDFC बैंक में दिनदहाड़े डकैती, मौके पर पहुंचे SP
Deoghar : देवघर के मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में बड़ी डकैती हुई. छह हथियारबंद लुटेरे करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गए. एक लुटेरे ने हेलमेट और दूसरे ने बुर्का पहना हुआ था. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया. बुर्का पहने एक अपराधी ने एक महिला कर्मचारी के साथ भी मारपीट की. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. खबरों के मुताबिक, बैंक में घुसते ही अपराधियों ने कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि हथियारों से धमकाया भी. इसके बाद उन्होंने बैंक में रखी नकदी, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान बैग में भर लिया.
बताया जा रहा है कि वे मोटरसाइकिल से आए थे. एक बैंककर्मी ने स्थानीय मधुपुर पुलिस को लूट की सूचना दी. पुलिस बैंक पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है. इस घटना के बाद बैंककर्मी दहशत में हैं और पूरे जिले में इस घटना की चर्चा हो रही है.
शटर बंद कर फरार
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद, अपराधी बैंक के बाहर से शटर बंद कर मौके से फरार हो गए. जब तक लोगों को घटना की जानकारी हुई, तब तक वे फरार हो चुके थे.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर मधुपुर थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बैंक प्रबंधन या पुलिस द्वारा अभी तक लूट की कुल रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आशंका है कि लूट करोड़ों में हो सकती है.
देवघर के एसपी कुमार सौरभ भी मौके पर पहुंचे
घटना की खबर मिलते ही देवघर एसपी कुमार सौरभ भी बैंक पहुँचे. उनकी निगरानी में पुलिस की एक टीम आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है.
