BIG NEWS : जेएमएम के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत 33 लोग शामिल
Ranchi : झामुमो ने 33 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन का नाम शामिल है. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने यह सूची झारखंड चुनाव आयोग को सौंपी है. सूची में अन्य प्रमुख नाम इस सूची में नलिन सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम समेत कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. ये स्टार प्रचारक केंद्रीय नेतृत्व के साथ झारखंड के विभिन्न इलाकों में हवाई, सड़क और रेल मार्ग से चुनावी दौरे करेंगे. इस पहल का उद्देश्य पूरे राज्य में पार्टी की मौजूदगी बढ़ाना है.