BIG NEWS : लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल
Latehar : लातेहार में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से 200 राउंड गोलियां चली हैं. इस फायरिंग में दो जवानों को गोली लगी है. वहीं पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.
जंगल में दोनों ओर से चली गोलियां
लातेहार थाना क्षेत्र के बोखाखार जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से 200 राउंड गोलियां चलीं.
दो जवान घायल
उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लगी है और वे घायल हो गए हैं. जवानों के घायल होने के बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों की पहचान नरेंद्र पांडेय (पलामू) और जवान राम सिंह सुरीन (चाईबासा) के रूप में हुई है. जवान सुरीन के दाहिने पैर के निचले हिस्से में इंसास की गोली लगी है जो फंसी हुई है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.
जवान फूस के मकान को घेरने की तैयारी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पप्पू लोहरा और लवलेश गंझू के दस्ते की भनक लग गई थी. वे जंगल में बने एक फूस के मकान में थे, जिसे घेरने की तैयारी जवान कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में जब उन्हें लगा कि पुलिस का पलड़ा भारी पड़ रहा है, तो उग्रवादी भाग निकले.