BIG NEWS : डोमिसाइल आंदोलन के समर्थक व पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Dhanbad : झारखंड के पूर्व मंत्री और जनता मजदूर संघ के नेता बच्चा सिंह का निधन सोमवार की दोपहर में हो गया. उन्होंने धनबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बच्चा बाबू सूर्य देव सिंह के भाई थे. वे झरिया से विधायक थे. बाबूलाल मरांडी की सरकार में उन्हें नगर विकास मंत्री बनाया गया था. हाल के दिनों में वे बीमार थे. जिसके इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. वे दिल्ली से धनबाद लौटे थे. बता दें कि सूर्य देव सिंह समेत तीन भाइयों का निधन हो गया है. सूर्य देव सिंह पांच भाई थे. बच्चा सिंह की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और अस्पताल में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.