बड़ी खबर: कांस्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, मचा हड़कंप
Ranchi : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां खरोरा थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप में तैनात एक कांस्टेबल ने एएसआई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मामला रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की 38वीं बटालियन कैंप का है. देर रात बिहार के कांस्टेबल सरोज कुमार (32 वर्ष) और हरियाणा के एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया (56 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कांस्टेबल सरोज कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को गोली मार दी. गोली लगते ही एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कांस्टेबल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.