CRIMEJHARKHAND

BIG NEWS: झारखंड के तीन जिलों में ATS की छापेमारी, आतंकी संगठन से जुड़े सात लोग हिरासत में

Spread the love

Ranchi: झारखंड में आतंकी संगठन के खिलाफ ATS को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस की टीम ने अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर 7 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी झारखंड में स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे. एटीएस की टीम ने इन लोगों के पास से एके-47 बरामद की है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर गोलियां भी बरामद की गई हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आतंकियों का संबंध एक्यूआईएस संगठन से है. एटीएस सभी आतंकियों को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार लोहरदगा, रांची और हजारीबाग में 14 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ की जा रही है. लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है. सूत्रों का कहना है कि एटीएस को इस संबंध में कुछ खुफिया जानकारी मिली थी कि अलग-अलग जगहों पर कुछ ऐसे आतंकी तत्व सक्रिय हैं, जिन पर कुछ गंभीर आरोप हैं. जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप विदेशी फंडिंग से चलने वाले आतंकी संगठन का हिस्सा है. इसका मकसद क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना है. युवाओं को शरिया कानून लागू करने के लिए प्रेरित करना है. अबतक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. वहीं लोहरदगा के कुरु थाना क्षेत्र स्थित हिजला से एटीएस ने हथियार बरामद किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *