बड़ी खबर : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स का Plane Crash, स्कूल के पास गिरा, एक की मौत, कई घायल
Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का विमान F-7 माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास गिरा है. विमान गिरते ही भीषण आग लग गई और विमान जलने लगा. दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गए हैं.
लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था
दमकल अधिकारी लीमा खान ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान F-7 BGI सोमवार दोपहर प्रशिक्षण उड़ान पर था, तभी यह ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गिरते ही विमान में आग लग गई. आग की ऊँची लपटों ने आस-पास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आसमान काले धुएँ से भर गया.