BIG BREAKING : न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
Kolkata : बिहार-बंगाल सीमा के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे की टीम ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रंगा पानी और निजबारी के पास हुए हादसे में तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे की टीम बचाव कार्य में जुटी है. घायल यात्रियों को निकाला जा रहा है. हादसे के बाद रेल परिचालन ठप हो गया है. घटना के बाद रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दार्जिलिंग जिले में हुए रेल हादसे की खबर से वह स्तब्ध हैं. बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने कंजंग एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. राहत और बचाव कार्य के लिए जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं.