बिहार में बड़ा हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकट चार युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
inlive247 Desk: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेले से लौट रहे लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह अररिया के जोगबनी से पटना के दानापुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से पाँच लोग घायल हो गए. यह हादसा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर जबलपुर कस्बे के पास हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, 30 सितंबर को सहरसा के हटियागाछी रेलवे क्रॉसिंग के पास 17 सितंबर से चलने वाली जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
