सिंडिकेट कॉलोनी में किया गया दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन
inlive247 desk: सिंडिकेट कॉलोनी उलियान, कदमा के 4th और 5th फेस के प्रांगण में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया. आपको बता दें कि सिंडिकेट कॉलोनी उलियान में प्रत्येक वर्ष धूमधाम से पंडाल बना दुर्गा पूजा की जाती है. उक्त भूमि पूजन में मुख्य रूप से जगदीश राव, मंतोष,सरोज, सन्यासी, सुधाकर, बिनोद, मनोज, धनंजय, रंजीत, निर्मल, नीलाद्री,रमेश, प्रणव, सावित्री, सौजान्या,बेबी,किरण, लता, तनुश्री, रीता,पूनम, नीतू, विजया, निशा,नीता,रेखा, लाली, स्वर्णाली,रेनू,मुक्ता, कुमुदिनी, आशा, प्रियंका, पायल, मिल्ली, कुलदीप, कावेरी, पुतुल, लक्ष्मी एवं कॉलोनी के कई महिलाएं व बच्चे शामिल हुए.

