ENTERTAINMENTINDIA

Bhoot Bangla: अपने 57वें बर्थडे पर मिस्टर खिलाड़ी ने नई फिल्म का किया अनाउंसमेंट, ‘भूत बंगला’ का फर्स्ट लुक किया शेयर

Spread the love

Bhoot Bangla : 9 सितंबर यानी आज अक्षय कुमार अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि इस साल मैं भूत बंगला का फर्स्ट लुक शेयर कर रहा हूं. 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने का एक्साइटमेंट मैं बयां नहीं कर सकता. ये सपना काफी दिनों बाद लौटा है, इस जर्नी को आप लोगों के साथ शेयर करने से मैं खुद को रोक नहीं पाया. मैजिक के लिए हमसे जुड़े रहिए. भूत बंगला 2025 में रिलीज होगी.

फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं

अक्षय कुमार को उनके फैंस के अलावा कई एक्टर्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय की पोस्ट को 2 लाख से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं. आपको बता दें कि भूत बंगला का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और कैप ऑफ गुड्स फिल्म्स कर रहे हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं. फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी, इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इसकी रिलीज डेट और बाकी स्टारकास्ट की घोषणा अभी नहीं की गई है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *