INDIA

Bank Holiday October 2024 : बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट, अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Spread the love

Bank Holiday October 2024: अगला महीना यानी अक्टूबर कई त्योहारों और उत्सवों से भरा होता है. जिसके कारण इस महीने कई सरकारी कार्यालय छुट्टियों के दिन बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आप बिना यह जाने कि आज छुट्टी है या नहीं, ऑफिस पहुंच जाते हैं तो आपको काम पूरा किए बिना ही वापस लौटना पड़ता है. इसलिए आपकी मदद के लिए हमने अक्टूबर 2024 की छुट्टियों की एक विस्तृत सूची तैयार की है. ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. यहां बता दें कि हमारी सूची में सार्वजनिक और बैंक दोनों तरह की छुट्टियां शामिल हैं.

अक्टूबर 2024 में बैंक की छुट्टियां

साल के दसवें महीने यानी अक्टूबर में देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं. इसे देखते हुए अक्टूबर महीने में कामकाजी दिनों की संख्या साल के दूसरे महीनों के मुकाबले कम होती है. अक्टूबर 2024 में मनाए जाने वाले त्योहारों की सूची नीचे दी गई है. अगले महीने अक्टूबर में बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं. इन 15 दिनों की छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार शामिल हैं. कई त्योहारों और खास मौकों की वजह से अक्टूबर 2024 में बैंक 8 दिन बंद रहने वाले हैं. अगले महीने में गांधी जयंती, नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे तमाम त्योहार शामिल हैं.

अक्टूबर 2024 में बैंक अवकाश की सूची (बैंक अवकाश अक्टूबर 2024 सूची)

  • 1 अक्टूबर (मंगलवार): जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के कारण अवकाश.
  • 2 अक्टूबर (बुधवार): महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश.
  • 3 अक्टूबर (गुरुवार): शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती.
  • 6 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
  • 10 अक्टूबर (गुरुवार): महासप्तमी.
  • 11 अक्टूबर (शुक्रवार): महानवमी.
  • 12 अक्टूबर (शनिवार): दशहरा और दूसरा शनिवार.
  • 13 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
  • 14 अक्टूबर (सोमवार): गंगटोक में दुर्गा पूजा (दसिन) और दशहरा.
  • 16 अक्टूबर (बुधवार): लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता).
  • 17 अक्टूबर (गुरुवार): महर्षि वाल्मीकि जयंती.
  • 20 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
  • 26 अक्टूबर (शनिवार): विलय दिवस (जम्मू और कश्मीर) और दूसरा शनिवार.
  • 27 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
  • 31 अक्टूबर (गुरुवार): दिवाली, नरक चतुर्दशी और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती.

इस तरह अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिसमें दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. इस महीने में रविवार भी होंगे, जिसमें साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा कई राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण भी संबंधित राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इनमें से कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय, कुछ राज्य-विशिष्ट और कुछ त्योहारों के कारण हैं.

Whatsapp
Whatsapp link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *