मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एएसआई घायल, पैर हुआ फ्रैक्चर
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एएसआई सुरेन्द्र मुंडरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. घायल एएसआई को तुरंत रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रांची के एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवान से मुलाकात की और उनके परिजनों को बेहतर इलाज का भरोसा दिया.
गौरतलब है कि झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरूवार (28 नवंबर) को शपथ ली. इस दौरान मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की तादाद में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान, जब पुलिस अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने में व्यस्त थे, तब गिरिडीह जिले के एएसआई सुरेन्द्र मुंडरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, एक गाड़ी का चक्का एएसआई के पैर पर चढ़ गया, जिससे उनका पैर टूट गया है.