ENTERTAINMENTINDIALATEST NEWS

Alka Yagnik ने खो दी सुनने की क्षमता, वायरल अटैक की दी जानकारी

Spread the love

Mumbai : 90 के दशक में कई बेहद लोकप्रिय और प्रतिष्ठित बॉलीवुड गानों को आवाज देने वाली सिंगर अलका याग्निक को एक दुर्लभ न्यूरो समस्या हो गई है. अलका ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब वह सुनने में असमर्थ हैं. अलका ने बताया कि वायरल अटैक के बाद उन्हें यह समस्या हुई और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते समय उन्हें एहसास हुआ कि वह सुनने में असमर्थ हैं. अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए अलका ने फैन्स और साथी कलाकारों को तेज आवाज वाले म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी.

अलका ने शेयर किया अपना अनुभव

इंस्टाग्राम पर इस समस्या के बारे में बात करते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए. कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से उतर रही थी, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूँ. इस घटना के बाद के हफ़्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, जो लगातार मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कहां खो गई हूं.’

अलका ने आगे कहा, ‘मेरे डॉक्टरों ने इसे एक Rare sensorineural hearing loss के रूप में निदान किया है, जो एक वायरल हमले के कारण होता है. इस अचानक बड़े झटके ने मुझे झकझोर दिया है. मैं इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें.’

अलका ने दी ये सलाह

प्रशंसकों और अपने साथी गायकों को सलाह देते हुए अलका ने लिखा, ‘मैं अपने प्रशंसकों और युवा साथियों को हेडफ़ोन और तेज़ संगीत के बारे में चेतावनी देना चाहती हूँ. किसी दिन मैं अपने पेशेवर जीवन और स्वास्थ्य को हुए नुकसान के बारे में ज़रूर बात करूंगी. आप सभी के प्यार और समर्थन के साथ, मैं अपनी ज़िंदगी को फिर से पटरी पर लाने की उम्मीद करती हूँ और जल्द ही आपसे फिर से मिलने का इंतज़ार कर रही हूँ. इस मुश्किल समय में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखती है.’ अलका न केवल बॉलीवुड में बल्कि देश में भी सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक हैं. 25 से अधिक भाषाओं में 21 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड कर चुकी अलका याग्निक दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. 2022 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली कलाकार के रूप में मान्यता दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *