सेवानिवृत्ति के अगले दिन ही बड़ी जिम्मेदारी! अलका तिवारी बनीं झारखंड की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त
रांची: झारखंड की पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी को राज्य की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को प्रोजेक्ट भवन में इसका ऐलान किया.
अलका तिवारी मंगलवार, 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुई थीं. इसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट भवन में शाम 5 बजे सीएम सोरेन और अधिकारियों की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा—
“अलका तिवारी ने अपने लंबे प्रशासनिक जीवन में बेहतरीन काम किया है. अब राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में वे झारखंड की चुनावी प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी.”
सीएम ने यह भी कहा कि उनकी नियुक्ति से जुड़ा आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह पद खाली था. अब अलका तिवारी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदाई समारोह में निवर्तमान मुख्य सचिव के योगदान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अलका तिवारी ने राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों को सफलतापूर्वक लागू करने में अहम भूमिका निभाई है.
