हाय रे मंहगाई! राजधानी में रूला रहे सब्जियों के दाम, टमाटर हुआ लाल तो हरी मिर्च भी दिखा रही तेवर
Ranchi: राजधानी रांची की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू, प्याज और टमाटर के अलावा अदरक और लहसुन भी महंगा हो गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी धनिया पत्ता के दामों में हुई है. सब्जियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह 400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. किसानों और व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. अब छठ पूजा के बाद ही सब्जियों की कीमत में गिरावट हो सकती हैं. इधर, महंगाई से परेशान लोगों ने अब तिमाही के हिसाब से खरीदारी शुरू कर दी है.
अधिकांश सब्जियां 40 रुपये किलो
फिलहाल राजधानी की सब्जी मंडियों में कुछ को छोड़कर अधिकांश सब्जियां 40 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक बिक रही हैं. गोभी, बैगन और कद्दू 40 रुपये किलो बिक रहे हैं, जबकि गाजर, परवल और करेला 50 रुपये किलो बिक रहे हैं. अन्य सब्जियों में बोदी 60 रुपये, झींगा 60 रुपये, फूलगोभी 70 रुपये और बीन्स व मूली 80 रुपये किलो मिल रही है. टमाटर भी 60 रुपये किलो मिल रहा है. सिर्फ भिंडी और कच्चा पपीता 30 रुपये किलो बिक रहा है. आमतौर पर हरी सब्जियां महंगी होने पर लोग आलू से काम चला लेते हैं, लेकिन आलम यह है कि इन दिनों लाल और सफेद आलू भी 40 से 35 रुपये किलो के बीच बिक रहा है. प्याज 60 रुपये किलो हो गया है. लहसुन 360 रुपये तो अदरक 200 रुपये किलो बिक रहा है.
कोकर और लालपुर मंडी में सब्जियों के दाम प्रति किलो
सब्जी के दाम
- आलू 35
- प्याज 60
- कच्चा पपीता 30
- बोधि 60
- कच्चा केला 40
- खीरा 40
- फूलगोभी 40
- फूलगोभी 70
- कद्दू 40
- गाजर 50
- परवल 50
- भिंडी 30
- मूली 80
- टमाटर 60
- झींगा 60
- बैंगन 40
- करेला 50
- हरी मिर्च 80
- धनिया पत्ता 400
- लहसुन 360
- अदरक 200
- बीन्स 80