JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो ने दाखिल किया नामांकन, हिमंता बिस्वा सरमा रहे मौजूद

Spread the love

Ranchi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. पर्चा दाखिल करने के दौरान सुदेश के साथ असम के सीएम और भाजपा झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे. नामांकन से पहले मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से समाहरणालय तक पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में हिमंत बिस्वा सरमा, सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो समेत एनडीए के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. आपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहला 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर को. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा. झारखंड में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी. आपको बता दें कि सिल्ली में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *