झारखंड के बाद दिल्ली में भी महिला वोटरों को साधने की कोशिश! AAP सरकार महिलाओं को देगी 1000 रुपये, कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली: झारखंड के बाद अब दिल्ली में भी महिला वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है. या यूं कह लें कि झारखंड सरकार के रास्ते पर दिल्ली सरकार भी चल दिया है. फरवरी 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है उससे पहले AAP सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अब दिल्ली में भी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है कि दिल्ली की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे. दिल्ली सरकार की यह योजना आज से ही लागू हो गई है. केजरीवाल ने महिलाओं से यह भी वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद अभी मिलने वाली 1000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति महीना किया जाएगा.
केजरीवाल की अपनी बहनों के लिए बड़ी घोषणा 😍🙌
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2024
👉 हर महीने दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे ₹2100#KejriwalMahilaSammanYojna pic.twitter.com/teZ8z5EVkE
चुनाव से पहले AAP ने महिलाओँ को दिया तोहफा
दिल्ली चुनाव में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है. उससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये उनके खाते में आएंगे. इसके लिए महिलाओं को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले खातों में पैसे पहुंचना संभव नहीं है. चुनाव के बाद पैसे आने शुरू हो जाएंगे. रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएंगे. अभी हम 2100 रुपये नहीं बल्कि 1000 रुपये देंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि महिलाएं कह रही थीं कि महंगाई बहुत बढ़ गई है, 1000 रुपये से काम नहीं चलेगा. चुनाव के बाद आज जो 1000 रुपये की योजना पास हुई है, उसे बदलकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा.