BUSINESSINDIALATEST NEWS

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

Spread the love

New Delhi : अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. कंपनी ने पिछले 15 महीनों में इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की है.

बता दें कि अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी आज, सोमवार (3 जून) से लागू होगी.

इससे पहले दिसंबर 2022 में मदर डेयरी ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. हालांकि, पिछले साल कंपनियों ने फिलहाल कीमतें बढ़ाने से इनकार किया था.

जनवरी 2024 में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में भैंस के दूध का एक वेरिएंट लॉन्च किया. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35-36 लाख लीटर और पूरे भारत में प्रतिदिन 45-47 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. यह दिल्ली-एनसीआर में पाउच और मिल्क बूथ में दूध बेचती है.

अमूल ने क्या कहा

‘अमूल’ ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली जीसीएम एमएफ के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने कहा कि किसानों के लिए उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए यह वृद्धि आवश्यक है.

अमूल ताजा दूध का एक लीटर पाउच अब 54 रुपये की जगह 56 रुपये में मिलेगा, जबकि अमूल गोल्ड का एक लीटर पाउच 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा गाय के दूध का एक लीटर पाउच अब एक रुपये की बढ़ोतरी के साथ 57 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने भैंस के दूध की कीमत भी तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 70 रुपये से 73 रुपये कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *