ENTERTAINMENT

आखिर कौन हैं ‘Aye Haye Oye Hoye Bado Badi’ गाने से फेमस होने वाले चाहत फतेह अली खान, जानिए उनके फैन फॉलोइंग की वजह

Spread the love

इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो रातों रात आदमी को फेमस कर देता है. जैसे ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले भूबन बडयाकर, ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ गाने वाली ढिंचक पूजा और ‘बसपन का प्यार’ गाने वाले महज 12 वर्ष के सहदेव दिरदो जो लाखों रुपए इंटरनेट पर वायरल होने के कारण कमा रहे है. ऐसे लोगों की लिस्ट बहुत बड़ी है. यदि आप भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज करते हैं तो आपने भी ‘चाहत फतेह अली खान’ का गाना ‘aye haye oye hoye bado badi’ गाने पर रिल्स अवश्य देखा होगा.

कौन हैं चाहत फतेह अली खान?

चाहत फतेह अली खान का असली नाम कासिफ राणा है, जो पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले हैं. उनकी उम्र 56 वर्ष है. इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी कर लौटने के बाद चाहत फतेह अली खान ने लाहौर क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेला. कोविड के लॉक डाउन के समय उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो बनाए, जो काफी हिट हुए. कासिफ राणा ने अपना स्टेज नाम चाहत फतेह अली खान रख लिया.

अपने शानदार म्यूजिक वीडियो के लिए फेमस चाहत फतेह अली खान ने अपने गाने ‘aye haye oye hoye bado badi’ से काफी सुर्खियां बटोरी. यह गाना अप्रैल 2024 में You tube चैनल Official: Chahat Fateh Ali Khan Channel पर रिलीज किया गया. You tube पर bado badi गाने को 17 मिलियन लोगों द्वारा देखा गया.

पाकिस्तान में मिलता है प्यार

वायरल वीडियो से पता चलता है कि पाकिस्तान में चाहत फतेह अली खान को बहुत प्यार मिलता है साथ ही इनके प्रोग्राम में नोटों की बारिश होती है.

बटकेटरर नाम के सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें चाहत फतेह अली खान काले कुर्ते और पायजामा में मंच पर गाना गा रहे हैं और उनके उपर नोटों की बरसात हो रही है. और गाना भी क्या है ‘अकड़ बकड़ बंबे बो’ और ‘लोटा लोटा बम बम’ यूजर ने कैप्शन में लिखा है अकड़ बकड़ बंबो बो पार्ट 2! आवाम की पुरजोर फरमाइश पर आपके खिदमत में उस्ताद चाहत फतेह अली खान फिर एक दफा हाजिर हैं! एंजॉय करे.

ये जो झंडा है इसमें डंडा है

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो रिलीज किया था जिसके बोल थे ये जो झंडा है, ये जो प्यारा झंडा है, ये जो कौमी परचम है, ये जो सोहना झंडा है, ये जो झंडा है, ओह इसमें डंडा है. इस वीडियो में राहत फतेह अली खान पाकिस्तान के झंडे को हाथ में लेकर ये गाना गा रहे हैं और भांगड़ा कर रहे हैं.

Social Media पर है क्रेज

सोशल मीडिया x पर एक यूजर All Pakistan Drama Page ने नूरजहाँ का ओरिजिनल विडियो और राहत फ़तेह अली खान का गाना शेयर किया है. उस गाने में एक यूजर Bilal Raza Azhari ने कमेंट किया है कि ‘ मैं दिल्ली और मुंबई सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि मेरे हिस्से की 200 यूनिट बिजली में से 100 यूनिट बिजली इनको करंट के झटके लगाने के लिए इस्तेमाल की जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *