अभाविप का प्रतिनिधिमंडल बिहार के राज्यपाल से मिला, शैक्षणिक मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Patna: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) दक्षिण बिहार प्रांत का प्रतिनिधिमंडल आज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिला. जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला कर रहे थे.
अभाविप ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1976 एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम तथा इसके विभिन्न नियमों एवं परिनियमों का उल्लंघन करने वाले बिहार शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय तथा विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में असैनिक निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार एवं अन्य विकासात्मक कार्यों की स्वीकृति/क्रियान्वयन हेतु समिति गठित करने को वापिस लेने सहित विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा.