आम आदमी पार्टी ने की घोषणा, महिलाओं और बुजुर्गों को प्रतिमाह 2100 रूपये, बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की भी सुविधा
New Delhi:आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए नई योजनाओं की घोषणा की है. पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है, वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा है. इस योजना के तहत पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस पंजीकरण कार्यक्रम की जानकारी दी. इसके अनुसार, दिल्ली में रहने वाली महिलाएं और बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाने के लिए सोमवार से पंजीकरण करा सकेंगे.
आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर करेगी पंजीकरण
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों का पंजीकरण करेंगे. इस दौरान किसी को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद लाभार्थियों को एक गारंटी कार्ड मिलेगा, जो स्मार्ट कार्ड की तरह होगा. इसके तहत हर घर में महिलाओं और बुजुर्गों का पंजीकरण किया जाएगा.
पंजीकरण के लिए वोटर कार्ड जरूरी
केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों को पंजीकरण के दौरान अपना वोटर कार्ड साथ लाना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिनके पास वोटर कार्ड हैं, उनके नाम फिर से लिस्ट में शामिल किए जाएं. इस पंजीकरण अभियान के दौरान पार्टी यह भी जान सकेगी कि कितने लोग वोटर लिस्ट में शामिल हैं और किस इलाके में नाम काटे गए हैं.