एक्टर पंकज त्रिपाठी पर टूटा दु:खों का पहाड़, सड़क हादसे में बहनोई की मौत, बहन की भी हालत गंभीर..
Dhanbad : बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल धनबाद के निरसा बाजार चौक से पहले तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में उनके बहनोई राजेश तिवारी की मौत हो गई है. वहीं उनकी बहन सरिता तिवारी गंभीर रुप से घायल हो गई है. उन्हें इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी के जीजा और बहन बिहार से चित्तरंजन जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कार से बाहर निकाला और धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में राजेश त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया. आपातकालीन उपचार के बाद सरिता तिवारी को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
रेलवे में काम करते थे राजेश
जानकारी के अनुसार पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी भारतीय रेलवे में काम करते थे.रेलवे में काम करते थे राजेश वह चित्तरंजन में पदस्थापित थे. परिजनों के अनुसार वह अपने गांव से चित्तरंजन लौट रहा थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई.