INDIA

छत्तीसगढ़ : दुर्ग रेलवे जंक्शन में ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Spread the love

Durg Train Fire News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक, घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में हुई. यहां खाली ट्रेनें खड़ी रहती हैं. शनिवार सुबह बड़ी संख्या में ट्रेनें खड़ी थीं. इसी बीच एक ट्रेन में आग लग गई. सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच कुछ रेलवे कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से घना धुआं निकलता देखा. जब वे वहां पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी. आग ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया और पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया.

कर्मचारियों ने आगजनी की सूचना रेलवे प्रबंधन को दी. सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कोच के शीशे तोड़कर आग बुझाई. बता दें, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग के बारे में एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि खड़ी ट्रेन में आग लग गई. आग एसी थ्री टायर बोगी में लगी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *