रांची के बीएसएनएल मुख्यालय में लगी भीषण आग, मची अफरा- तफरी
Ranchi: राजधानी रांची के बीएसएनएल मुख्यालय में भीषण आग लग गयी है. आग लगने की सूचना अधिकारीयों ने दमकल विभाग को दी. दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है. हालांकि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय में बहुत कम संख्या में लोग मौजूद थे, इसलिए आग लगने की घटना की जानकारी समय पर नहीं दी सकी.