मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भईया जी’ का टीजर आउट, जानें कब होगी रिलीज….
Bhaiyya Ji Teaser : मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में और वेब सीरीज की हैं. अब उनकी नई फिल्म ‘भैया जी’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वह बदले की आग में जलते नजर आ रहे हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी को बेहद खतरनाक किरदार में दिखाया जाएगा जो आप इस टीजर में देख सकते हैं.
मनोज बाजपेयी पहले भी सस्पेंस और एक्शन सीन वाली फिल्में कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी एक्टिंग में कुछ अलग देखने को मिलेगा. फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है और मेकर्स ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
कैसा है फिल्म भैया जी का टीजर?
मनोज बाजपेयी ने फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘प्रतिशोध का निवेदन’ मिलिए भैया जी से 24 मई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में.’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग एमबी 100 लिखा है और इसका मतलब है कि यह मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है.
फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि एक साधारण आदमी अपने भाई को शिक्षित करने के लिए सब कुछ करता है. लेकिन जब उसका भाई किसी साजिश का शिकार हो जाता है और मारा जाता है तो बदले की आग भड़क उठती है. टीजर देखकर फिल्म की कहानी कुछ ऐसी ही लग रही है, लेकिन 24 मई को साफ हो जाएगा कि फिल्म की कहानी किस आधार पर होगी.
मनोज बाजपेयी का इतना खूंखार लुक आपने शायद ही किसी फिल्म में देखा हो. फिल्म भैया जी का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर मनोज बाजपेयी नजर आये हैं.