#कुत्तों_से_हिरण_बचाओ.. राजस्थान के थार रेगिस्तान में हिरण को आवारा कुत्ते बना रहे शिकार, लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
हिरणों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के रूप में आज शाम को ट्विटर ट्रेंड #कुत्तों_से_हिरण_बचाओ
सोशल मीडिया पर शुरू हुई मुहिम
राजस्थान के बिश्नोई समाज एवं स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिरणों को बचाने की मुहिम शुरू की है. कुछ लोगों ने कुछ हिरणों के कुत्तों का शिकार बनने का वीडियो शेयर किया है. साथ ही लोगों से इस खूबसूरत वन्य जीव को बचाने के लिए आगे आने की अपील की गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग बड़े पैमाने पर इसका समर्थन कर रहे हैं.
हिरणों की व्यथा कौन सुनेगा साहब।ये किस हालात में विलुप्त होने के कगार पर आ गये हैं ओर कोई बात तक नहीं करता इनकी।मैंने इनके पूरे के पूरे परिवारों को ख़त्म होते देखा है।#कुत्तो_से_हिरण_बचाओ @moefcc @ForestRajasthan @Sanjay4India1 @wii_india @RajGovOfficial pic.twitter.com/LTUxF7pY18
— Thar_Desert_Photography (@thardesertphoto) May 5, 2024
क्यों बढ़ने लगे कुत्तों के हमले?
मुख्य वन संरक्षक एवं सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक जी.एस. भारद्वाज के अनुसार, सीधे शिकार, भय-प्रेरित व्यवहार परिवर्तन, भोजन के लिए प्रतिस्पर्धा, संकरण और घरेलू कुत्तों द्वारा संक्रामक रोगों के प्रसार जैसे विभिन्न कारणों से थार में हिरणों की आबादी घट रही है. पहले से ही कम हो चुके हिरणों को अब इस नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है.