जयराम महतो पहुंचे कोर्ट की शरण में, बेल पर कल सुनवाई
Ranchi: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) पार्टी के अध्यक्ष और गिरिडीह सीट से प्रत्याशी जयराम महतो कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं. जयराम महतो 4 मई को रांची के सिविल कोर्ट में एंटीसीपिटरी बेल के लिए अर्जी दी है. उनके अधिवक्ता प्रदीप कुमार महतो ने कोर्ट में एंटीसीपिटरी बेल एप्लीकेशन (ABA) फाइल किया है. जयराम महतो के बेल पर कल यानि 6 मई को सुनवाई होनी है.
आपको बताते चलें कि 1 मई 2024 को जयराम महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए बोकारो डीसी कार्यालय पहुंचे थे. नामांकन दाखिल करने के बाद जब वह बाहर निकल रहे थे तो रांची के नगड़ी थाने की पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उन्हें एक मामले में हिरासत में लिया जा रहा है. इसकी जानकारी जब जयराम महतो के समर्थकों को हुई तो वे उग्र हो गये. इसके बाद पुलिस की अनुमति से जयराम महतो अपने समर्थकों को संबोधित करने गये, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर जयराम महतो वहां से भाग निकले.