‘Genie’ का गाना ‘Abdi Abdi’ क्यों है इतना खास, एक्ट्रेस kalyani priyadarshan ने किया खुलासा
एक्ट्रेस kalyani priyadarshan अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘Genie’ को लेकर इन दिनों खूब उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के पहले गाने ‘अबदी अबदी’ के बारे में अपने दिल की बात कही है. सबसे बड़ी बात, यह गाना कोई साधारण गाना नहीं, बल्कि लीजेंडरी कंपोजर एआर रहमान की धुन है, और रिलीज से पहले ही इसने धूम मचा रखी है.
इस फिल्म में कल्याणी की जोड़ी रवि मोहन के साथ बनी है. यह एकदम नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. कल्याणी ने साफ़ कहा कि यह गाना उनके लिए एक परीक्षा देने जैसा था और उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया है कि यह गाना देखने और सुनने दोनों में मज़ेदार होगा.
kalyani priyadarshan ने बताया राज: ‘मैं हमेशा अपनी लिमिट तोड़ती हूँ’
X पर एक पोस्ट में kalyani priyadarshan ने इस गाने पर काम करने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि वह एक कलाकार के तौर पर हमेशा खुद को आगे धकेलने की कोशिश करती हैं और ऐसे काम करती हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए.
उन्होंने लिखा, “एक एक्टर होने के नाते, मैं हमेशा कोशिश करती हूँ कि खुद को चुनौती दूँ और कुछ ऐसा करूँ जो मेरे लिए बिल्कुल नया हो। यह गाना ठीक वैसा ही एक मौका था”.
कल्याणी ने डायरेक्टर भुवनेश की सोच की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “जब हमारे डायरेक्टर भुवनेश ने मुझे इस गाने का आइडिया दिया, तो मैं दंग रह गई! उन्होंने इतने प्योर कमर्शियल गाने को भी ‘Genie’ की कहानी का इतना ज़रूरी और असली हिस्सा बना दिया.” प्रियदर्शन ने गाने के खासियत को और बढ़ाते हुए कहा, “मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती कि आप सब इसे फिल्म में देखें—इसके पीछे की वजहें बहुत पावरफुल हैं! मैंने सच में बहुत मेहनत की और कुछ अलग करने की कोशिश की है, मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा.
