CAREERINDIA

LIC AAO Prelims Exam 2025: आसान से मीडियम लेवल के रहे सवाल, देखें पूरा एग्ज़ाम एनालिसिस और कटऑफ अनुमान

Spread the love

LIC AAO Prelims Exam 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज, 3 अक्टूबर 2025 को LIC AAO प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की. यह परीक्षा देशभर में चार शिफ्ट्स में ली गई , हर शिफ्ट की अवधि 1 घंटे की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, LIC AAO Prelims Result अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में घोषित किया जा सकता है.

शिफ्ट टाइमिंग्स ऐसे रहीं

  • शिफ्ट 1: रिपोर्टिंग – सुबह 8:00 बजे, परीक्षा – 9:00 से 10:00 बजे
  • शिफ्ट 2: रिपोर्टिंग – 10:30 बजे, परीक्षा – 11:30 से 12:30 बजे
  • शिफ्ट 3: रिपोर्टिंग – 1:00 बजे, परीक्षा – 2:00 से 3:00 बजे
  • शिफ्ट 4: रिपोर्टिंग – 3:30 बजे, परीक्षा – 4:30 से 5:30 बजे

रांची में हजारों बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के खाते में पहुँची जुलाई-अगस्त की पेंशन

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप रही, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे गए.

  • रीजनिंग एबिलिटी – 35 प्रश्न (35 अंक)
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 35 प्रश्न (35 अंक)
  • अंग्रेजी भाषा – 30 प्रश्न (30 अंक, केवल क्वालिफाइंग नेचर)

कुल समय: 60 मिनट | अधिकतम अंक: 70

बिहार में बड़ा हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकट चार युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


शिफ्ट 1 एग्ज़ाम एनालिसिस: आसान से मीडियम लेवल

उम्मीदवारों के फीडबैक के अनुसार, परीक्षा का कुल स्तर Easy to Moderate रहा.

सेक्शनकठिनाई स्तरगुड अटेम्प्ट्स
रीजनिंगEasy – Moderate28-30
क्वांटEasy – Moderate24-26
इंग्लिशEasy23-25
कुलEasy – Moderate75-81

सेक्शन-वाइज डिटेल

1. रीजनिंग (35 प्रश्न)

  • पज़ल्स व सीटिंग अरेंजमेंट – 25 प्रश्न (Box Puzzle, Floor + Flat, Circular Arrangement, Month-based Puzzle)
  • सिल्लोगिज़्म – 3 प्रश्न
  • इनइक्वैलिटी – 3 प्रश्न
  • अन्य लॉजिकल क्वेश्चन

2. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (35 प्रश्न)

  • डेटा इंटरप्रिटेशन (Line Graph, Table, Caselet) – 15 प्रश्न
  • क्वाड्रेटिक इक्वेशन – 5 प्रश्न
  • एप्रॉक्सिमेशन – 5 प्रश्न
  • अंकगणित (Arithmetic) – 10 प्रश्न

3. इंग्लिश लैंग्वेज (30 प्रश्न)

  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – 10 प्रश्न (टॉपिक: Global Milk Production)
  • क्लोज़ टेस्ट – 6 प्रश्न
  • एरर डिटेक्शन – 5 प्रश्न
  • वर्ड स्वैप – 5 प्रश्न
  • सेंटेंस री-अरेंजमेंट व फिलर्स – बाकी प्रश्न

आंसर की और ऑब्जेक्शन प्रोसेस

  • ऑफिशियल आंसर की 10 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन जारी होगी.
  • कैंडिडेट्स चाहें तो आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं:
    1. ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं
    2. “LIC AAO Answer Key 2025 Objection Window” पर क्लिक करें
    3. रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB से लॉगिन करें
    4. सवाल चुनकर सपोर्टिंग डॉक्युमेंट (PDF) अपलोड करें
    5. फीस भरें और सबमिट करें

निष्कर्ष

पहली शिफ्ट के अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि परीक्षा न तो बहुत कठिन रही और न ही बहुत आसान, यानी Easy to Moderate लेवल की. ऐसे में 75-80 अटेम्प्ट्स को अच्छे प्रयास माना जा सकता है. आने वाली शिफ्ट्स के उम्मीदवारों को पज़ल्स, DI और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर खास फोकस करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *