Panchayat 3 : इस बार फुलेरा की ‘पंचायत’ में आएगा तीन गुना मजा, टीजर सोशल मीडिया पर वायरल
Panchayat 3 : इस बार फुलेरा की ‘पंचायत’ में तीन गुना मजा आने वाला है. अमेज़न टीवी का शो ‘पंचायत’ अब तक के सबसे पसंदीदा वेब शो में से एक बन गया है. जहां शो के पहले दो सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. वहीं तीसरे सीजन को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. श्रृंखला में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और अन्य जैसे लोकप्रिय चेहरे हैं. अब हाल ही में प्राइम वीडियो ने सीरीज का अनाउंसमेंट टीजर जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्राइम वीडियो ने जारी किया टीजर
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पिछले दो सीजन दर्शकों के बीच काफी हिट रहे थे. अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है. पिछले कई दिनों से दर्शक इसकी रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से अटकलें लगा रहे थे. हालांकि, प्राइम वीडियो के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर साझा करके रिलीज़ डेट का खुलासा किया गया. इसके साथ लिखा था, ‘आपने लौकी हटा दी, हमने अवॉर्ड में आपके लिए रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.’ यह सीरीज 28 मई को रिलीज होगी.
लौकी के संबंध में चर्चा
अब प्राइम वीडियो ने सीरीज की रिलीज का अनाउंसमेंट टीजर जारी कर दिया है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ‘पंचायत 3’ की रिलीज से पहले ही देश के कोने-कोने में लौकी की चर्चा शुरू हो गई है. इस टीजर में सीरीज के प्रह्लाद पांडे (फैसल खान), विकास (चंदन रॉय) और भूषण (दुर्गेश कुमार) को दिखाया गया है, जो आने वाली सीरीज में दर्शकों को तीन गुना मजा देने की गारंटी देते नजर आ रहे हैं.
सीरीज की कहानी फुलेरा गांव पर आधारित
मालूम हो कि सीरीज की कहानी फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सीरीज में दिखाया गया है कि जब जितेंद्र का किरदार पंचायत में काम करने के लिए वहां जाता है तो उसे गांव की जिंदगी में तालमेल बिठाने में दिक्कत होती है.