कारोबारी विनय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ACB ने हजारीबाग के नेक्सजेन ऑटोमोबाइल शोरूम को किया सील
Hazaribagh: एसीबी ने अवैध शराब घोटाले की जांच के तहत सोमवार को हजारीबाग के डेमोटांड़ स्थित नेक्सजेन ऑटोमोबाइल शोरूम को अस्थायी रूप से सील कर दिया. शोरूम संचालक विनय सिंह फिलहाल हजारीबाग जेल में बंद है.
बताते चलें कि एसीबी की टीम लगातार दूसरे दिन छापेमारी की. विनय सिंह के लोहरदगा और गुमला स्थित शोरूमों की भी तलाशी ली जा रही है. यह कार्रवाई झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच का हिस्सा है.
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को एसीबी ने विनय सिंह के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इनमें अनंतपुर, चुटिया स्थित थर्ड स्ट्रीट, डिबडीह स्थित टाटा मोटर्स शोरूम, नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय और लालपुर पीस रोड स्थित एक अपार्टमेंट शामिल हैं. छापेमारी के दौरान एसीबी ने शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए.
