रांची के कटहल मोड़ इलाके में बाघ घूसने का अफवाह, वन विभाग ने कहा-चाला टोली में बाघ नहीं, जंगली बिल्ली थी
Ranchi: रांची के कटहल मोड़ इलाके में सोमवार की शाम बाघ जैसा जानवर देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया. मंगलवार को का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर इलाके के लोग दहशत में आ गए. घटना चाला टोली रोड नंबर 2 की है, जहां बिरसु मुंडा के किरायेदार गुड्डू अंसारी ने अपने आंगन में बाघ जैसा जानवर देखा. सीसीटीवी फुटेज में जानवर चारदीवारी के भीतर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.
गुड्डू ने अपने पड़ोसी रमेश कच्छप को सूचित किया, जिन्होंने मोहल्ले और नगड़ी पुलिस को सूचित किया. फुटेज वायरल होते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस और वन विभाग की टीमें जुट गईं और रात भर टॉर्च लेकर तलाशी ली, लेकिन बाघ का कोई सुराग नहीं मिला. जांच के बाद, रांची वन प्रमंडल अधिकारी श्रीकांत वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह बाघ नहीं, बल्कि एक जंगली बिल्ली थी. उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की.