BIHARINDIALATEST NEWS

बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Spread the love

Jamtara : बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लगने से यात्री घबरा गए. यह घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशनों के बीच कालाझरिया गाँव के पास हुई. ट्रेन के इंजन के बाद तीसरी बोगी में धुआँ और आग की लपटें देखी गईं. जैसे ही लोको पायलट को आग का पता चला, उसने तुरंत ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकते ही यात्री डर के मारे बोगियों से कूदने लगे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और न ही किसी की जान गई. रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. आग का कारण बोगी के नीचे अंडर-गियर से निकली चिंगारी बताई जा रही है.

ट्रेन लगभग 45 मिनट तक रुकी रही, जिसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *