INDIASPORTS

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Spread the love

Asia Cup 2025:: एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 7 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारत ने सभी फॉर्मेट मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज की.

सबसे बड़ी कहानी रही अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी. उन्होंने 39 गेंदों में 74 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. 24 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा करने वाले अभिषेक ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और मैच को लगभग भारत की झोली में डाल दिया.

इसे भी पढ़ें: Mirai release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराई, जानिए OTT पर कब और कहां देख सकते हैं ये थ्रिलर मूवी

हालांकि उनकी पारी शाहीन अफरीदी की गेंद पर खत्म हुई, लेकिन तब तक भारत मज़बूत स्थिति में पहुंच चुका था. आखिर में तिलक वर्मा ने शाहीन की ही गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई.

मैच में गरमा-गरमी भी

मैदान पर सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं, बल्कि गर्मागर्म माहौल भी देखने को मिला. चौथे ओवर में शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी के बीच तीखी बहस हो गई. वहीं, अभिषेक शर्मा भी हरिस रऊफ पर भड़कते नज़र आए.

पाकिस्तान की पारी

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/5 का स्कोर बनाया. साहिबजादा फरहान ने 58 रन बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी. भारत के लिए शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 2 अहम विकेट लिए.

भारतीय फील्डिंग हालांकि कमजोर रही. मैच में 3 आसान कैच छूटे – दो अभिषेक शर्मा से और एक कुलदीप यादव से. बाद में शुभमन गिल ने भी एक कैच छोड़ दिया. अगर ये मौके पकड़े जाते तो पाकिस्तान को शायद 150 के अंदर ही रोका जा सकता था.

भारत की जीत

फिर भी, बल्लेबाजी में भारत ने अपनी ताक़त दिखा दी. अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी ने जीत की नींव रखी और बाकी बल्लेबाज़ों ने औपचारिकता पूरी की. टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की और पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *