India vs Australia Women: Smriti Mandhana का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा नया इतिहास
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 77 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. यह महिला वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है. मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस पारी के साथ वह वनडे शतकों की लिस्ट में टैमी ब्यूमोंट के बराबर पहुँच गईं और सूजी बेट्स व मेग लैनिंग से पीछे हैं. खास बात यह है कि स्मृति अब पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने दो अलग-अलग वर्षों (2024 और 2025) में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाए. उनका यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक भी है. उनकी पारी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और 300 के आसपास के स्कोर की नींव रखी.
India vs Australia Women: भारत की स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana ने बुधवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर Women One day Cricket में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक दर्ज किया.
Smriti Mandhana का 12वां वनडे शतक
बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने ताहलिया मैकग्राथ की गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर छक्का लगाकर अपना 12वां वनडे शतक पूरा किया. यह उपलब्धि उन्होंने महज़ 91 गेंदों में 117 रन (14 चौके, 4 छक्के, स्ट्राइक रेट 128.57) बनाकर हासिल की.
- मंधाना अब इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (12) के बराबर पहुँच गई हैं.
- उनसे आगे सिर्फ सूजी बेट्स (13) और मेग लैनिंग (15) हैं.
- ओपनर के तौर पर 12 शतक लगाकर उन्होंने सूजी बेट्स की बराबरी भी कर ली.
रिकॉर्ड्स की झड़ी
- स्मृति ने इस साल (2025) तीसरा शतक जड़ा.
- वह पहली महिला बल्लेबाज बनीं जिन्होंने दो अलग-अलग वर्षों (2024 और 2025) में तीन या उससे अधिक वनडे शतक लगाए.
- उनका यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे का सबसे तेज शतक है। इससे पहले इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट ने 79 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था.
भारतीय बल्लेबाजों के तेज शतकों की लिस्ट में शामिल
स्मृति की पारी अब भारतीय महिला बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए हालिया तेज़ शतकों की लिस्ट में शामिल हो गई है—
- हरमनप्रीत कौर: 82 गेंदों में शतक (इंग्लैंड के खिलाफ, 2025 की शुरुआत)
- जेमिमा रोड्रिग्स: 89 गेंदों में शतक (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2024)
Smriti Mandhana के पारी की खासियत
- इस बार स्मृति ने ऑफ-साइड से ज्यादा लेग-साइड में रन बनाए.
- डेब्यू (2013) के बाद यह उनका 106वां वनडे बतौर ओपनर था, जिसमें उन्होंने तिहरे अंक का आंकड़ा छुआ.
- जेमिमा रोड्रिग्स के वायरल फीवर से बाहर होने के बाद, मंधाना पर भारतीय बल्लेबाजी का दबाव था, जिसे उन्होंने शानदार अंदाज़ में संभाला.
हालांकि, वह 33वें ओवर में ताहलिया मैकग्राथ का शिकार बनीं, लेकिन तब तक वह टीम इंडिया को 300 के आसपास के स्कोर की मजबूत नींव दे चुकी थीं.
