रांची के खेलगांव में दर्दनाक हादसा, सरला बिरला स्कूल की बस ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंदा, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खेलगांव इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 6:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सरला बिरला स्कूल की बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि छात्रा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया. इससे उसका हेलमेट और सिर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त छात्रा अपने छोटे भाई को स्कूटी पर बैठाकर पूजा के लिए मंदिर जा रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और खेलागांव के पास उसने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई और बस ने उसे कुचल दिया. स्कूटी में पीछे बैठा छोटा भाई सड़क के दूसरी तरफ गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई.
मृतक छात्रा के पिता का नाम श्याम बताया जा रहा है, जो लालपुर के डिस्टिलरी मार्केट में मछली बेचने का काम करते हैं. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खेलागांव थाना प्रभारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.