जनता से मिलने सेलाइन लगी हालत में निकल पड़े जयराम महतो, डॉक्टरों ने दी थी आराम की सलाह
Ranchi: झारखंड की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले जयराम महतो एक बार फिर चर्चा में हैं. खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने जनता से मिलने का फैसला किया और सलाइन में रहते हुए ही अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलने निकल पड़े. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन इसके बावजूद जयराम महतो ने न सिर्फ सलाह को नज़रअंदाज़ किया, बल्कि जनता से जुड़ने की अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई.
जहां एक ओर समर्थक उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जता रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, जयराम को फिलहाल पूरी तरह आराम की जरूरत है, ताकि उनकी हालत में जल्द सुधार हो सके.
