CRIMEINDIA

मानवता शर्मशार! रात के अंधेरे में बीमार बुजुर्ग को लावारिस छोड़ भागे परिजन, सुबह होते ही तोड़ा दम, देखें वीडियो

Spread the love

inlive247 Desk: यूपी के अयोध्या से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजन सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. बाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

बता दें कि मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर का है. यहाँ कुछ लोग रात के अंधेरे में एक बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा में लादकर लाए और फिर उसे सड़क किनारे लावारिस छोड़ गए. इस काम में महिलाएं भी मौजूद थीं. यह शर्मनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा में लादकर किशुनदासपुर के पास फेंका गया. महिला को कंबल से ढकने के बाद रिक्शा सवार फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को तुरंत दर्शन नगर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की हालत काफी गंभीर थी, फिर भी परिजन उसे लावारिस छोड़कर चले गए. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

इस संबंध में एसपी नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इस अमानवीय कृत्य को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से परिवार की तलाश कर रही है. वहीं, इस घटना से पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *