BREAKING: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के सरकारी आवास की दीवार गिरने की सूचना, दो लोग घायल
Ranchi: कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के सरकारी आवास की दीवार गिरने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से दो लोग श्याम उरांव और विनय कुमार घायल हो गए हैं. आनन-फानन में दोनों घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, श्याम उरांव और विनय कुमार बाइक से किसी काम से जा रहे थे. अचानक दीवार बाइक पर गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए. दीवार गिरने का कारण बारिश बताया जा रहा है.