Blog

श्रावणी मेला 2025 में बाबाधाम के बदले नियम, VIP एंट्री पर रोक, शीघ्र दर्शनम की भी नहीं मिलेगी सुविधा, लाइन में लगकर ही चढाना होगा जल

Spread the love

Deoghar : श्रावणी मेला 2025 में बाबाधाम के नियम में कुछ बदलाव किए गए है. इस बार बाबा बैद्यनाथ धाम में वीआईपी प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इस वर्ष सभी को लाइन में खड़े होकर जल चढ़ाना होगा. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में किसी को भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. सभी श्रद्धालुओं को कतार में लगकर जल चढ़ाना होगा.

रविवार और सोमवार को “शीघ्र दर्शनम” कूपन पर भी प्रतिबंध रहेगा. श्रावण के रविवार और सोमवार को लाखों श्रद्धालु बाबाधाम में आते हैं, इसलिए किसी भी विशेष सुविधा से आम श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती है.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है. लगभग 90 से 95 प्रतिशत तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं. जगह-जगह शिविर, स्वास्थ्य केंद्र और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. सफाई और यातायात की भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है.

Whats app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *