INDIAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

रांची में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते बदली ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख लें रूट

Spread the love

Ranchi : 10 जुलाई को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के मद्देनज़र रांची में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होटल रेडिसन ब्लू में होने जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इस वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रांची शहर की यातायात व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.

मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध

10 जुलाई को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन दो पालियों में, सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक, प्रतिबंधित रहेगा.

ऑटो रिक्शा परिचालन में किए गए बदलाव

10 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. रांची के बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर). यह प्रतिबंध विशेष रूप से वीवीआईपी काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है. आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को भी थोड़े समय के लिए डायवर्ट या अवरुद्ध किया जा सकता है. जनता से अनुरोध है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए इन बदलावों को ध्यान में रखें.

बिरसा चौक और सुजाता चौक के बीच आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

सभी प्रकार के वाहन:

बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज तक किसी भी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा (बैठक में शामिल होने वाले वाहनों को छोड़कर).

पार्किंग व्यवस्था

  • मुख्य अतिथियों एवं अधिकारियों के वाहन:

होटल रेडिसन ब्लू के निचले बेसमेंट पार्किंग में पार्क किए जाएँगे.

  • अन्य जिला स्तरीय अधिकारी (वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर):

अपने वाहन रांची क्लब एवं निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में पार्क करेंगे.

  • वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारी:

अपने वाहन फिरायालाल मैदान में पार्क करेंगे.

NOTE: आवश्यकतानुसार कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से परिवर्तित या बंद किया जा सकता है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *