साइबर अपराधियों ने डीसी मंजूनाथ के नाम से बनाई फेक फेसबुक आईडी, प्रशासन ने किया अलर्ट
Ranchi : रांची जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. इस फर्जी अकाउंट के जरिए असामाजिक तत्वों द्वारा आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. असामाजिक लोग इस फर्जी अकाउंट से आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री का इस फेसबुक अकाउंट से कोई लेना-देना नहीं है. यह पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक आईडी है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें.

प्रशासन ने कहा है कि यह गतिविधि साइबर अपराध की श्रेणी में आती है और इससे लोगों को आर्थिक और व्यक्तिगत नुकसान हो सकता है. ऐसे मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.
जांच शुरू, प्राथमिकी दर्ज
इस फर्जी आईडी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित साइबर अपराध इकाई को जांच करने का निर्देश दिया है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अधिकृत सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट से ही जानकारी लें.
